World Aids Day 2023: क्या इन 8 मिथकों को आप भी मानते हैं सच!

Author: Anjali Wala  Date- 01/12/2023

Credit- Google

Credit- Google

एचआईवी और एड्स को लेकर कई मिथक तथ्य हैं लेकिन दोनों के बीच अंतर और उनकी सच्चाई काफी अलग है।

मिथक तथ्य

Credit- Google

कहीं आपको यह नहीं लगता है कि एचआईवी और एड्स एक ही है लेकिन सच यह है कि हर एचआईवी मरीज को एड्स नहीं होता है।

एचआईवी और एड्स में अंतर

Credit- Google

लोगों का मानना है कि एचआईवी छुआछूत की बीमारी है और लेकिन सच्चाई है कि यह संक्रमित व्यक्ति के खून से फैलता है।

छुआछूत की बीमारी

Credit- Google

एचआईवी से संक्रमित व्यक्ति को काटा हुआ मच्छर काटने से यह संक्रमण फैलता है लेकिन यह भी सच नहीं है।

मच्छर से एचआईवी

Credit- Google

लोग यह मानते हैं कि एचआईवी से लोगों की मौत हो जाती है लेकिन सच तो यह है कि लोग सालों साल जिंदा रह सकते हैं।

मौत

Credit- Google

अगर एड्स से संक्रमित है तो व्यायाम से बचें लेकिन सच है कि स्वास्थ्य को सुधारने के लिए एक्सरसाइज जरूरी है।

एक्सरसाइज

Credit- Google

अगर आप भी यह मानते हैं कि एचआईवी मरीज को बहुत सारी गोलियां लेनी पड़ती है तो यह गलत है।

दवाई

Credit- Google

एचआईवी के लक्षण तुरंत नजर आने लगते हैं। यह बिल्कुल गलत सोच है क्योंकि सालों साल इसका पता नहीं चलता है।

एचआईवी के लक्षण

Credit- Google

अगर आप भी यह सोचते हैं कि एचआईवी के बाद लोग पेरेंट्स नहीं बन सकते तो यह गलत है क्योंकि आप सुरक्षित रूप से बच्चे को जन्म दे सकते हैं।

प्रेगनेंसी