10 संकेत जो बता सकते हैं कि आपका बच्चा है सुपर इंटेलिजेंट

Author: Anjali Wala  Date- 05/12/2023

Credit- Google

Credit- Google

जानने की इच्छा

अगर आपका बच्चा बार-बार सवाल पूछता है और नई चीजों को जानने की कोशिश करता है।

Credit- Google

टाइम मैनेजमेंट

इंटेलीजेंट बच्चे कभी भी अपने समय को बर्बाद नहीं करते हैं।

Credit- Google

लिसनर

अगर आपका बच्चा आपकी बातों को अच्छे से सुनता है तो समझना चाहिए कि वह सही राह पर है।

Credit- Google

फोकस

होशियार बच्चों की खास आदत में शामिल है फोकस और वह हर एक अच्छी चीज पर फोकस करते हैं।

Credit- Google

सिलेक्शन में माहिर

बुद्धिमान बच्चे किसी भी चीज को समझने के लिए उसकी तह तक जाते हैं और हल निकालते हैं।

Credit- Google

टारगेट क्लियर

ऐसे बच्चे अपना टारगेट भी क्लियर रखते हैं और उसे पूरा करने के लिए हर संभव कोशिश भी करते हैं।

Credit- Google

याददाश्त शक्ति

बुद्धिमान बच्चों के पास याददाश्त शक्ति काफी अधिक होती है और ये इसका सही इस्तेमाल भी करते हैं।

Credit- Google

क्रिटिकल सोच

ये बच्चे हमेशा कुछ अलग करने की चाहत रखते हैं और हर कुछ में नई खोज करते हैं।

Credit- Google

सेंस ऑफ़ ह्यूमर

ऐसे बच्चों के पास एक अलग ही सेंस ऑफ ह्यूमर होता है और इसकी झलक भी हर बार देखने को मिल जाती है।

Credit- Google

कम्युनिकेशन

बुद्धिमान बच्चों के पास कम्युनिकेशन स्किल्स काफी अच्छी होती है और वह हर बार लोगों को इंप्रेस कर जाते हैं।