Author: Rozy Ali Date: 8/12/2023

Credit-Google Images 

टीचर्स के लिए वरदान से कम नहीं ये 10 AI टूल्स

Credit-Google Images 

Copilot AI का इस्तेमाल क्लास रुम की तैयारी करने से लेकर सीखने तक में किया जा सकता है।

Copilot AI

Credit-Google Images 

इसका इस्तेमाल परफेक्ट प्रेजेंटेशन को तैयार करने में किया जाता है। इसके साथ ही इससे स्किल भी बढ़ाया जा सकता है।

Powerpoint Speaker Coach

Credit-Google Images 

छात्रों, शिक्षकों और संस्थानों  में इसका इस्तेमाल लिखवाने के लिए किया जा सकता है। ये बहुत सटीक जानकारी देता है। 

Turnitin AI

Credit-Google Images 

Beautiful AI का इस्तेमाल ऑन लाइन प्रजेंटेशन तैयार करने में किया जाता है।  इससे अपनी पसंद की प्रजेंटटेशन बहुत कम समय में तैयार कराई जा सकती है।

Beautiful AI

Credit-Google Images 

इसका यूज एआई प्रेजेंटेशन जेनरेटर करने में किया जाता है।पावरपॉइंट  पर बनने वाली  slide को ये तुरंत ही तैयार कर देता है।

Slide AI.io

Credit-Google Images 

 ग्रेडस्कोप एक रूब्रिक-आधारित ग्रेडिंग एप्लिकेशन है जो प्रशिक्षकों को ऑनलाइन पढ़ाई में मदद करता है। इससे फीडबैंक के लिए यूज किया जा सकता है।

Gradescope

Credit-Google Images 

Yippity से क्विज के लिए तुरंत ही सवाल और जवाब तैयार कराए जा सकते हैं।  इससे बहुविकल्पीय से लेकर रिक्त स्थान भरने तक जैसे प्रश्न चुटियों में तैयार किए जा सकते हैं।

Yippity  AI

Credit-Google Images 

यह एक Artificial Intelligence टूल है। जिससे  यूजर किसी भी सवाल का जवाब तुरंत पा सकता है और कुछ भी लिखवा सकता है।

ChatGPT

Credit-Google Images 

Canva Pro एक Graphics Designing Tool है जिसकी मदद से आप अपने Blog, Social Media जैसे किसी भी काम के लिए Graphics design बहुत ही कम कमय में कर सकते हैं।

Canva Pro

Credit-Google Images 

Sendsteps.ai एक  प्रेजेंटेशन सॉफ्टवेयर है, जिससे बहुत ही कम समय में अच्छी प्रेजेंटेशन  बनाई जा सकती है। इससे 100% डेटा सुरक्षित रहता है, पावरप्वाइंट जैसे काम करने के लिए ये परफेक्ट है।

Sendsteps.ai