Author: Rozy Ali Date: 9/12/2023

Credit-Google Images 

मैनुअल कार चलाते समय भारी पड़ सकती हैं ये गलतियां

Credit-Google Images 

अगर आपके पास  मैनुअल कार है तो ड्राइविंग करते टाइम कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए।

Credit-Google Images 

इन टिप्स को अपनाकर  आप अपनी कार को फिट और  फाइन रख सकते हैं।

मैनुअल कार टिप्स

Credit-Google Images 

क्लच प्रेस करके ड्राइव न करने से बचना चाहिए। क्लच के ऊपर कंटीन्यू पैर रखकर ड्राइव करने से  क्लच प्लेट सिकुड़ सकती है। जिससे आपको नुकसान हो सकता है।

क्लच प्रेस

Credit-Google Images 

क्लच और ब्रेक को भूलकर भी  एक साथ दबाते हुए ब्रेक नहीं लगाना चाहिए । इससे  गाड़ी के माइलेज पर बुरा असर पड़ता है।

क्लच और ब्रेक

Credit-Google Images 

क्लच का जरूरत के टाइम पर ही इस्तेमाल करना चाहिए। बार-बार यूज करने से गाड़ी के इंजन पर असर पड़ सकता है।

क्लच का इस्तेमाल

Credit-Google Images 

गियर लीवर पर ना रखें हाथ अगर आप ऐसा करते हैं तो इससे सिलेक्टर फॉर्क में नुकसान होने का खतरा काफी बढ़ जाता है।

गियर लीवर पर ना रखें हाथ

Credit-Google Images 

कभी भी कार को गलत गियर  पर नहीं चलाना चाहिए कुछ लोग पहले गियर में ही कार को काफी चला देते हैं। इससे इंजन खराब  हो सकता है।

गलत गियर

Credit-Google Images 

कार को हमेशा सही स्पीड और RPM पर चलाना चाहिए।  अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो इंजन खराब हो सकता है।

स्पीड और RPM