Author: Rozy Ali Date: 9/12/2023
Credit-Google Images
Credit-Google Images
बेसन और नींबू का पेस्ट लगाने से गर्दन का कालापन दूर कर सकते हैं। इसके पेस्ट को 15 मिनट के बाद स्क्रब की तरह साफ कर दें।
Credit-Google Images
शहद और नींबू का पेस्ट बनाकर 15 मिनट तक अच्छे से मसाज करके काली गदर्न को साफ किया जा सकता है।
Credit-Google Images
हल्दी और दूध के साथ बेसन मिलकर अगर आप पैक बना लेते हैं तो इसके नियमित इस्तेमाल से काली गर्दन साफ हो जाएगी।
Credit-Google Images
अगर आपकी गर्दन बहुत ज्यादा काली हो गई है तो मलाई और केसर का पेस्ट बनाकर 15 मिनट लगा सकते हैं। इससे काफी फायदा दिखेगा।
Credit-Google Images
हल्दी और दही के पैक में दो से तीन बंदे नींबू का रस और थोड़ा दूध मिलाकर एक पैक बना लें। इसके बाद काली गर्दन पर हफ्ते में 3 बार यूज करें । इससे फायदा मिलेगा।
Credit-Google Images
आटे, दूध और एक पीसे हुए टमाटर का पैक बनाकर आप अपने शरीर के काले हिस्से में लगा सकते हैं। ऐसे करके आपकी गर्दन साफ हो जाएगी।
Credit-Google Images
सर्दियों में रोजाना नहाकर और साफ -सफाई का खास ध्यान रखकर आप काली गर्दन को साफ रख सकते हैं।
Credit-Google Images
डार्क नेक के लिए आलू का जूस काफी रामबाण माना जाता है। ऐसा करके आप अपनी गर्दन को साफ रख सकते हैं।