वॉटर गीजर की ये 10 गलतियां और उन्हें कैसे ठीक करें

Author: Amit Mahajan Date: 10/12/2023

Credit- Google Images

Credit-Google Images 

तापमान बहुत अधिक रखना

वॉटर गीजर का अधिकतम तापमान 49 डिग्री सेल्सियस तक रखा जा सकता है, ताकि वह सेफ और गर्म पानी दें

White Line

Credit-Google Images 

लीकेज को इग्नोर करना

वॉटर गीजर को कुछ समय बाद चेक करना चाहिए कि कोई लीकेज तो नहीं हो रहा है, कुछ लीकेज होने पर उसे तुरंत ठीक कराएं

White Line

Credit-Google Images 

सालाना मेंटेनेंस न करना

वॉटर गीजर को साल में एक बार अच्छे और काबिल मैकेनिक से जरूर चेक करवाएं, ताकि वह सही से काम करता रहे

White Line

Credit-Google Images 

प्रेशर रिलीफ वॉल्व में टेंपरिंग

हमेशा ध्यान रखें कि प्रेशर रिलीफ वॉल्व में कोई टेंपरिंग नहीं आए, साथ ही कोई रुकावट भी नहीं होनी चाहिए

White Line

Credit-Google Images 

टैंक का लिमिट से अधिक भरना

वॉटर गीजर को उसके लेवल तक ही भरे, अधिक भरने पर उसमें दिक्कत आ सकती है

White Line

Credit-Google Images 

आउटडेटेड वॉटर गीजर का उपयोग

आउटडेटेड हो चुके वॉटर गीजर से मिल रहे किसी भी साइन को नजरअंदाज न करें, कोई खराबी होने पर उसे ठीक कराएं

White Line

Credit-Google Images 

खराब वॉटर गीजर का इस्तेमाल

खराब हो चुके वॉटर गीजर की जगह नए वॉटर गीजर का उपयोग करना चाहिए

White Line

Credit-Google Images 

नुकसान पहुंचाने वाले केमिकल्स का इस्तेमाल

वॉटर गीजर को साफ करने के लिए इससे जुड़े प्रोडक्ट्स का ही उपयोग करें, साथ ही उत्पादक के निर्देशों का पालन करें

White Line

Credit-Google Images 

टाइमर इंस्टॉल न करना

वॉटर गीजर में टाइमर को लगवाएं ताकि उपयोग में न आने पर वह ऑटोमेटिक स्विच ऑफ हो जाए 

White Line

Credit-Google Images 

वार्निंग साइन को नजरअंदाज करना

वॉटर गीजर से मिल रहे किसी भी खतरे के सिग्नल को इग्नोर न करें, तुरंत किसी मैकेनिक को दिखाएं

White Line

Credit-Google Images 

ये भी पढ़ें

White Line