फाइटर एक्ट्रेस दीपिका के 10 फुल स्लीव ब्लाउज डिजाइन है नए साल के लिए बेस्ट

Author: Anjali Wala  Date- 13/12/2023

Credit- Google

Credit- Google

दीपिका पादुकोण ब्लैक कलर की साड़ी को फुल स्लिप्स नेट ब्लाउज के साथ पेयर कर रही हैं जो वाकई दिलकश है।

नेट फुल स्लीव

Credit- Google

आप चाहे तो रफल साड़ी या सिंपल साड़ी को भी इस तरह बाउ स्टाइल स्लीव के साथ ट्राई कर सकती हैं।

बाउ स्टाइल स्लीव

Credit- Google

दीपिका पादुकोण इस बार फुल एंब्रायडरी ब्लाउज में कातिलाना नजर आ रही है और लोगों की निगाहें अटक गई।

एंब्रायडरी ब्लाउज

Credit- Google

इस तरह आप फ्लोरल ब्लाउज को भी फुल स्लीव्स में स्टाइल कर सकती हैं और यह बेस्ट है।

फ्लोरल ब्लाउज

Credit- Google

दीपिका पादुकोण की तरफ सिल्क साड़ी को आप राउंड नेक फुल स्लीव ब्लाउज के साथ पेयर कर सकती हैं।

राउंड नेक फुल स्लीव 

Credit- Google

दीपिका पादुकोण का यह ब्लाउज वाकई खास है और वह गोटा स्लीव को स्टाइल कर रही हैं।

गोटा स्लीव स्टाइल 

Credit- Google

दीपिका पादुकोण प्लंजिंग नेकलाइन एंब्लिश ब्लाउज में कहर बरपा रही हैं और उनका यह अंदाज वाकई खास है।

प्लंजिंग एंब्लिश ब्लाउज 

Credit- Google

बॉलीवुड की मस्तानी इस सेमी सिल्क ब्लाउज डिजाइन में काफी खूबसूरत नजर आ रही है।

सेमी सिल्क ब्लाउज 

Credit- Google

दीपिका की तरह आप किसी भी साड़ी के साथ ब्लैक ब्लाउज को स्टाइल कर नए साल की पार्टी में तड़का लगा सकती हैं।

ब्लैक ब्लाउज 

Credit- Google

ठंड और नए साल की पार्टी को अगर जबरदस्त बनानी है तो यह ब्लाउज डिजाइन भी बेस्ट और ट्रेंडी है।

ब्लाउज विद कैप