Author- Sunil Poddar 19/12/2023

Image Credit- Google

हनुमान जी की पूजा मंगलवार को ही क्यों होती है? जानें इसकी महतवपूर्ण कारण

Credit-Google Images 

राम के परमभक्त

मंगलवार का दिन भगवान राम के परमभक्त और पवन पुत्र बजरंगबली का दिन माना जाता है.

White Line

Credit-Google Images 

मनोकामना पूर्ण होती है

इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से मनोकामना पूर्ण होती है और उत्तम फल की प्राप्ति होती है.

White Line

Credit-Google Images 

कष्ट हर लेते हैं,

बजरंगबली की जो भी भक्त मंगलवार को उपासना करता है, तो सभी भक्तों की हनुमानजी सारे कष्ट हर लेते हैं,

White Line

Credit-Google Images 

हनुमान जी का दिन विशेष 

कई बार भक्तों के दिमाग में यह सवाल आता है कि आखिर मंगलवार ही क्यों हनुमान जी का दिन विशेष है,

White Line

Credit-Google Images 

बजरंगबली की पूजा

मंगलवार के दिन क्यों उनकी पूजा होती है,और बजरंगबली की पूजा किस तरह की जानी चाहिए.

White Line

Credit-Google Images 

हनुमानजी का जन्म हुआ था

इस वजह से मंगलवार को पूजे जाते हैं हनुमानजी स्कंद पुराण के अनुसार मंगलवार के दिन ही हनुमानजी का जन्म हुआ था.

White Line

Credit-Google Images 

नियमपूर्वक बजरंगबली की पूजा

इसी वजह से यह दिन उनकी पूजा के लिए समर्पित कर दिया गया,धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कठोर नियमपूर्वक बजरंगबली की पूजा करने से वे जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं

White Line

Credit-Google Images 

 मनोकामना को पूर्ण कर देते हैं

और भक्तों की समस्त मनोकामना को पूर्ण कर देते हैं. इतना ही नहीं भक्तों पर आने वाले संकटों को भी हनुमानजी हर लेते हैं.

White Line

Credit-Google Images 

मंगल ग्रह का नियंत्रक 

यही वजह है कि हनुमानजी का एक नाम संकटमोचन भी पड़ा,हनुमानजी को मंगल ग्रह का नियंत्रक माना जाता है,

White Line

Credit-Google Images 

चालीसा का पाठ और सुंदरकांड 

इस वजह से भी मंगलवार को बाबा की पूजा करने का विधान है. इस दिन भक्तों द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ और सुंदरकांड का पाठ करने से विशेष लाभ प्राप्त होता है.

White Line