2023 में खूब डिमांड में रहे ये लाइफस्टाइल ट्रेंड्स

Author: Anjali Wala  Date- 20/12/2023

Credit- Google

Credit- Google

2023 में लाइफस्टाइल में कई बदलाव देखने को मिले और इनमें से आठ को लोगों ने खूब फॉलो किया।

ट्रेंडी लाइफस्टाइल

Credit- Google

2023 में गो ग्रीन ट्रेंड खूब देखने को मिला और देश में इको फ्रेंडली चीजों का ट्रेंड बढ़ने लगा है।

गो ग्रीन

Credit- Google

कोरोना काल के बाद 2023 में हाइब्रिड वर्किंग ट्रेड खूब डिमांड में है और अब होम ऑफिस भी खूब चर्चा में है।

हाइब्रिड वर्किंग

Credit- Google

ब्लिंकिट और जेप्टो जैसे एप्स मिनटों में प्रोडक्ट की डिलीवरी घर तक देते हैं और होम सर्विस भी डिमांड में है।

क्विक डिलीवरी

Credit- Google

2023 में 5G काफी डिमांड में है और अब 4G के बाद 5G भी कमाल दिखा रही है।

5G 

Credit- Google

अब लोग एक बार फिर विदेश में ट्रैवल करने के लिए पूरी तरह से फ्री है क्योंकि अब कोई भी रोक नहीं है।

ट्रैवल ट्रेंड

Credit- Google

कोरोना कल के बाद 2023 में लोग एक्सरसाइज और लाइफस्टाइल एडवाइस को लेकर काफी सजग हो गए हैं।

पर्सनल केयर

Credit- Google

इस साल सबसे ज्यादा डिमांड में जीरो वेस्ट लिविंग रहा है और ऐसे में डिस्पोजल प्रोडक्ट्स की डिमांड बढ़ी है।

जीरो वेस्ट लिविंग

Credit- Google

साल 2023 में घर के रंग यानी पेंट में भी काफी बदलाव आया है और बोल्ड और ब्राइट कलर सबसे ज्यादा ट्रेंड में रहे।

बोल्ड और ब्राइट कलर