सर्दियों में सूखे-फटे होंठ को इन 8 घरेलू नुस्खों से बनाएं मुलायम

Author: Anjali Wala  Date- 21/12/2023

Credit- Google

Credit- Google

सर्दियों में फटे हुए होंठ से अक्सर लोग परेशान रहते हैं लेकिन आप कुछ घरेलू नुस्खे से निजात पा सकते हैं।

घरेलू नुस्खे

Credit- Google

फटे होठ डेड स्किन सेल वाली रूखी त्वचा से ढके होते हैं और ऐसे में चीनी के स्क्रब से छुटकारा पा सकते हैं।

चीनी स्क्रब

Credit- Google

सूखे और फटे होठों के लिए नारियल का तेल भी असरदार उपाय है और आप इसे आजमा सकते हैं।

नारियल का तेल 

Credit- Google

यह एक प्राकृतिक मॉइश्चराइजर है जिससे होठों को हाइड्रेट करने के लिए मदद मिल सकती है।

घी

Credit- Google

विटामिन और हाइड्रेटिंग एजेंट से भरपूर खीरे में मिनरल्स होते हैं जो आपके फटे होठों से रूखापन दूर करते हैं।

खीरा

Credit- Google

आप बादाम के तेल का इस्तेमाल भी फटे हुए होठों को ठीक करने के लिए कर सकते हैं।

बादाम का तेल

Credit- Google

मलाई को होठों पर लगाकर 2 मिनट के लिए मसाज करें और फिर आप इसे धो सकते हैं।

मलाई

Credit- Google

फटे होठों को मुलायम बनाने के लिए आप शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं और यह काफी असरदार है।

शहद

Credit- Google

रात को मॉइश्चराइजर लगाना बिल्कुल भी ना भूले और अच्छी तरह से स्किन को हाइड्रेटेड रखें।

मॉइश्चराइजर