पेरेंटिंग के 10 तरीके जो आपके बच्चे को बना सकते हैं कॉन्फिडेंट 

Author: Anjali Wala  Date- 21/12/2023

Credit- Google

Credit- Google

बच्चों को जहां तक हो सके पैंपर करने की कोशिश करें और यह आत्मविश्वास भरने के लिए बेस्ट ऑप्शन है।

पैंपर

Credit- Google

जहां तक हो सके बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए डांटने से बचें और उन्हें समझाने की कोशिश करें।

डांट फटकार से बचें 

Credit- Google

सही पेरेंट्स वही है जहां आप बच्चों को कंट्रोल न करें यह उनके कॉन्फिडेंस को बढ़ाने के लिए बेस्ट है।

कंट्रोल न करें 

Credit- Google

बच्चों को किसी भी काम में परफेक्शन के लिए उसे प्रेशर ना दे और उसे बार-बार ना टोकें।

परफेक्शन

Credit- Google

अपने बच्चों को अपना काम करना खुद ही सीखने दें और जहां तक हो सके मुश्किल में ही उनकी मदद करें।

आत्मनिर्भर

Credit- Google

अगर आपका बच्चा कुछ अच्छा कर रहा है तो आप उनका उत्साह बढ़ाएं और उनके काम की तारीफ करें।

करें मोटिवेट

Credit- Google

कॉन्फिडेंस बढ़ाने के लिए आप बच्चों से छोटे-छोटे काम करने को दें और उनकी तारीफ कर उनका हौसला बढ़ाएं।

छोटे-छोटे काम

Credit- Google

हेल्प करने के चक्कर में बच्चों से सीखने का मौका न छीने और जहां तक हो सके किसी भी काम को खुद से करने दे।

सीखने दे

Credit- Google

बच्चों की तारीफ करना काफी ज्यादा जरूरी है ताकि उसका आत्मविश्वास बढ़ सके।

करें तारीफ

Credit- Google

आप अपने बच्चों के साथ सपोर्टिंग बिहेवियर रखें ताकि बच्चा भी फ्यूचर में दूसरे के लिए ऐसा कर सके।

सपोर्टिंग बिहेवियर