Author: Amit Mahajan Date: 23/12/2023
Image Credit- Google
Credit-Google Images
एक सर्टिफाइड मैकेनिक से समय-समय पर स्कूटर की सर्विस कराएं, इसके स्कूटर की कंडीशन अच्छी रहेगी
Credit-Google Images
एयर फिल्टर इंजन की क्षमता पर असर डालते हैं, ऐसे में कुछ भी खराबी आने पर तुरंत एयर फिल्टर बदल दें
Credit-Google Images
स्कूटर का इंजन ऑयल, कूलेंट लेवल और ब्रेक लिक्विड को समय-समय पर चेक करें, इस पर ध्यान न देने से ये किसी भी डिवाइस को खराब कर सकता है
Credit-Google Images
स्कूटर का टायर प्रेशर सेफ्टी और परफॉर्मेस दोनों के लिए जरूरी है, इसलिए इसका समय-समय पर ध्यान रखें
Credit-Google Images
बैटरी को साफ और हमेशा फुल चार्ज रखें, किसी भी आवाज और साइन को नजरअंदाज न करें
Credit-Google Images
स्कूटर के ब्रेक आपकी सेफ्टी के लिए काफी जरूरी है, ऐसे में थोड़े-थोड़े समय पर ब्रेक को चेक करवाते रहे
Credit-Google Images
स्कूटर की कंडीशन अच्छी रही इसके लिए स्कूटर को लिमिट से ज्यादा तेज गति से न चलाएं, इससे इंजन पर बुरा असर पड़ता है
Credit-Google Images
इंजन स्टार्ट करने के लिए स्पार्क जरूरी है, अगर वह गंदा हो जाए तो उसे साफ करें और खराब होने पर उसे तुरंत बदलने की जरूरत है