Author- DNP Desk 25/12/2023

Credit- Google

इस विंटर इन तरीकों से करें अपने बालों की केयर

Credit- Google

गुनगुना पानी

सर्दियों में अपने बालों को गुनगुने पानी से न धोए इससे आप के बाल ड्राई होने से बचे रहेंगे।

White Line

Credit- Google

कंडीशनर करें

सर्दियों में बालों में ज्यादा गंदगी देखि जाती है, इससे बचने के लिए अपने बालों पर कंडीशनर लगाना चाहिए।

White Line

Credit- Google

बालों को बांध कर रखें

कड़कती ठंड में ओस बालों की नमी खो देती है जिससे बचने के लिए सर्दियों में आप अपने बाल बांध कर ररखें।

White Line

Credit- Google

 बदलते मौसम के बीच बालों पर तेज हीट वाला ड्रायर का प्रयोग नहीं करना चाहिए।

White Line

ड्रायर से बचें

Credit- Google

सीरम का यूज

 बालों पर आप सीरम लगा सकती हैं जिससे आप के हेयर की नमी बरकरार रहेगी।

White Line

Credit- Google

ऑइलिंग

अपने बालों पर तेल का मसाज करते रहें साथ ही हेयर को ड्राई होने से बचाएं।

White Line

Credit- Google

शैम्पू से बचें

बालों को धोने के लिए ज्यादा या हर दूसरे दिन शम्पू न करें।

White Line

Credit- Google

ऊनि चीज से बचे

 सर्दियों में किसी भी ऊनि या गर्म कम्बर से अपने बालों को ढकने से बचें, सोते समय सर पर कोई कपडा बांध कर सोएं।

White Line