10 उपाय जो पैसे बचाने में कर सकते हैं आपकी मदद

Author: Anjali Wala  Date- 26/12/2023

Credit- Google

Credit- Google

अगर पैसे नहीं टिक रहे हैं तो आप देवी लक्ष्मी को एक सिक्का चढ़ा कर उसे आटे के डिब्बे में रख दे।

लक्ष्मी को चढ़ाएं सिक्का

Credit- Google

पानी भरा हुआ नारियल शुक्रवार के दिन देवी लक्ष्मी को अर्पित करने से  धन और विरासत प्राप्त होगा।

नारियल 

Credit- Google

फिजूल खर्च को रोकने के लिए आप अपने पर्स में 7 लौंग डालकर रखें और यह असरदार है।

7 लौंग 

Credit- Google

अचानक धन वर्षा होगी और आपके फंसे हुए पैसे मिल सकते हैं इसके लिए गुड़हल के फूल की माला शुक्रवार के दिन दुर्गा मां को अर्पित करें।

गुड़हल के फूल 

Credit- Google

नौकरी में प्रमोशन के लिए और व्यापार में फायदे के लिए आपको शाम को सूरज ढलने के बाद मंदिर में कपूर जलाना चाहिए।

कपूर

Credit- Google

शनिवार के दिन भगवान शनि देव को तिल अर्पित करने से आपको जरूर लाभ मिलेगा और खाया धन वापस मिल सकता है।

तिल अर्पित 

Credit- Google

आपके पास पैसे ही पैसे आएंगे। आपको रोज घर से बाहर निकलने से पहले एक पानी से भरा लोटा मुख्य द्वार पर रख देना चाहिए।

पैसों की बारिश

Credit- Google

शुक्रवार के दिन देवी लक्ष्मी को कमल का फूल अर्पित करना चाहिए और आर्थिक स्थिति को बेहतर करने के लिए टोटका है।

कमल का फूल

Credit- Google

सूर्य देवता को गुड़हल का फूल और जल अर्पित करने से खर्च हुए धन भी वापस मिल जाएंगे।

सूर्य देवता

Credit- Google

दफ्तर में आप जहां बैठते हैं वहां एक प्लेट में कछुआ रखें जो पीतल, कांच या फिर मिट्टी का होना चाहिए।

कछुआ