IND vs SA टेस्ट के पहले दिन के टॉप मोमेंट्स

Author : Anshika Shukla Date : 27-12-2023

Credits : Google Images

Credit-Google Images 

IND vs SA

भारत बनाम साउथ अफ्रीका पहला टेस्ट मैच कल खेला गया। इस टेस्ट के पहले दिन पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने 8 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए। आगे जानें मैच मोमेंट्स।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

डीआरएस पर आउट हुए गिल

12वें ओवर में नांद्रे बर्गर ने शुभमन गिल को कॉट बिहाइंड करवाया। अंपायर के पहले नॉट आउट दिया लेकिन DRS में बॉल शुभमन के ग्लव्स से लगकर विकेटकीपर के हाथों में गई। अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा और शुभमन 2 रन बनाकर आउट हुए।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

जॉर्जी से छूटा कोहली का कैच

14वें ओवर में नांद्रे बर्गर ने कोहली को बॉल फेंकी। जिस पर कोहली ने स्क्वायर लेग की तरफ शॉट खेला, यहां टोनी डी जॉर्जी खड़े थे। बॉल उनके हाथों में आकर फिसल गई और वह कैच पूरा नहीं कर सके।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

शार्दुल ने सर पर लगी गेंद

आठवें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए शार्दुल को  44वें ओवर की तीसरी बॉल उन्हें हेलमेट पर लग गई। जेराल्ड कूट्जी की बाउंसर से उनके सिर पर चोट आई। लेकिन मेडिकल टीम के चेक अप के बाद शार्दुल ने बल्लेबाज़ी ज़ारी रखी।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

प्रसिद्ध कृष्णा ने किया डेब्यू

भारत के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने भारत बनाम साउथ अफ्रीका मच से टेस्ट डेब्यू किया। उन्हें टॉस से पहले टीम इंडिया के उप कप्तान जसप्रीत बुमराह ने डेब्यू कैप सौंपी

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

राहुल का अर्धशतक

भारत के विकेटकीपर केएल राहुल ने सिक्स लगा कर अर्धशतक पूरा किया। राहुल ने 105 गेंद में 70 रन की पारी खेली।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

राहुल ने मुस्कुराकर दिया स्लेजिंग का जवाब

राहुल ने 45वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का जड़ने के बाद दूसरी गेंद को दूसरी गेंद को डिफेंस किया। जिसके बाद यानसेन ने राहुल की तरफ अंगुली दिखाते हुए कुछ कहा, राहुल यानसेन की ओर देखकर मुस्कराए और उन्हें कुछ नहीं कहा।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

मैच का हाल

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट सेंचुरियन में खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए  भारत ने 8 विकेट पर 208 रन बना लिए हैं। साउथ अफ्रीका से तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने 5 विकेट लिए।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

विनेश ने लिया बड़ा फ़ैसला, दो अवार्ड करेंगी वापस

सफ़ेद लाइन