Author: Afsana Date:  27/12/2023 

Credit-Google

गुलाबी अमरुद के 8 बड़े फायदे

साधारण अमरुद तो सभी खाते हैं और जानते भी हैं पर ये गुलाबी अमरुद सेहत के लिए कितना जरूरी होता है, चलिए जानते हैं।

Credit-Google

गुलाबी अमरुद के फायदे

White Line

 गुलाबी अमरुद में प्रचुर मात्रा में कैल्सियम, विटामिन, आयरन और मैग्नीशियम पाया जाता है। यह शरीर का कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करता है।

Credit-Google

कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल

White Line

इम्युनिटी स्ट्रोंग

Credit-Google

इस अमरुद में विटामिन C पाया जाता है और इसे खाने से इम्युनिटी भी बढ़ती है।

White Line

त्वचा की रक्षा

Credit-Google

इसके फायदों में से बेहतरीन बेनिफिट यह भी है कि यह त्वचा को खराब होने से बचाता है।

White Line

वजन में कमी

 इसे खाने से वजन में भी कमी आती है जिससे शरीर का फेट कंट्रोल में रहता है।

Credit-Google

White Line

डायबिटीज

Credit-Google

 गुलाबी अमरुद में फाइबर अधिक पाई जाती है, और यह डायबिटीज के पेशेंट के लिए अच्छा फल माना जाता है।

White Line

ब्लड प्रेशर

यह शरीर के रक्त चाप को भी नियंत्रित रखता है, जिस कारण इसे अपने डाइट चार्ट में शामिल करना जरुरी है।

Credit-Google

White Line

एनर्जी

Credit-Google

इस अमरुद को खाने से लम्बे समय के लिए एनर्जी मिलती है, इसे खा कर आप कुछ समय तक बिन खाना खाए भी रह सकते हैं।

White Line