घर बैठे इस तरह बनाएं रामलला की आरती देखने का पास

Author: Anjali Wala  Date- 28/12/2023

Credit- Google

Credit- Google

राम मंदिर ट्रस्ट अब राम भक्तों के सुविधा के लिए एक ही क्लिक पर आरती के पास का विकल्प बनाया है।

एक क्लिक पर आरती 

Credit- Google

राम भक्त तीनों समय यानी कि सुबह शाम और दोपहर की आरती में शामिल हो सकेंगे और ऑनलाइन पास भी बना सकेंगे।

ऑनलाइन पास 

Credit- Google

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने एक सॉफ्टवेयर तैयार किया है जिस पर क्लिक करते ही आप घर बैठे आरती के लिए पास बन जाएंगे।

सॉफ्टवेयर तैयार

Credit- Google

https://srjbtkshetra.org  पर दिए गए इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आप को रिजर्व पास का लिंक क्लिक करना होगा।

लिंक

Credit- Google

एक पेज खुलेगा जिस पर तारीख चुनने का विकल्प है जिसके बाद आरती चुनाव का ऑप्शन सामने आएगा।

तारीख चुनने का विकल्प

Credit- Google

इसके बाद आप अपने हिसाब से टाइम निर्धारित कर सकेंगे, इसके अलावा मोबाइल नंबर डाल कर ओटीपी लेना होगा।

टाइम निर्धारित 

Credit- Google

ओटीपी की एंट्री के बाद अपना नाम पता आधार कार्ड, वोटर आईडी पासपोर्ट इत्यादि डॉक्यूमेंट का पूरा नाम अंकित करते हुए अपने जिले का नाम डालना होगा।

ओटीपी की एंट्री

Credit- Google

इन सूचनाओं को देने के बाद आपको राम लला की आरती में जाने का पास उपलब्ध होगा।

पास उपलब्ध 

Credit- Google

अयोध्या में 22 जनवरी को प्रभु राम अपने भव्य महल में विराजमान होंगे। ऐसे में प्रतिदिन राम भक्तों की संख्या भी बढ़ती जा रही है।

प्रभु राम विराजमान होंगे