Author : Anshika Shukla Date : 29-12-2023
Credits : Google Images
Credit-Google Images
भारत बनाम साउथ अफ़्रीका पहला टेस्ट के सुपरस्पोर्ट्स मार्क मैदान में खेला गया। इस टेस्ट में भारत को 32 रन से हार का सामना करना पड़ा। आगे जानें मैच मोमेंट्स।
Credit-Google Images
साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ टेस्ट में बल्लेबाज़ी करते हुए केएल राहुल ने शतक जड़ा। उन्होंने 137 गेंद पर 101 रन बनाए। साथ ही उन्होंने छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया।
Credit-Google Images
रोहित शर्मा गुरुवार को तीसरे दिन दूसरी पारी में एक भी रन नहीं बना सके और रबाडा की बॉल पर बोल्ड हो गए।
Credit-Google Images
44वें ओवर की तीसरी बॉल शार्दुल के हेलमेट पर लग गई। जिसके बाद शार्दुल परेशानी में देखें , मेडिकल टीम की जांच में सर में सूजन नज़र आई। चोट के बावजूद शार्दूल ने फिर से बल्लेबाजी शुरू कर दी।
Credit-Google Images
सेंचुरियन टेस्ट से प्रसिद्ध कृष्णा ने अपना टेस्ट डेब्यू किया। उनको भारतीय टीम के उप कप्तान जसप्रीत बुमराह ने डेब्यू कैप पहनाई।
Credit-Google Images
विराट कोहली ने एक अनोखा टोटका अपनाकर टीम को विकेट दिलाया। पपहले टेस्ट के दुसरे दिन 27वें और 28वें ओवर के बीच विराट ने बैटर्स एंड के स्टंप्स की दोनों बेल्स को आपस में बदल दिया। इसके बाद 28वें ओवर में बुमराह को विकेट मिल गया।
Credit-Google Images
दूसरे दिन भारतीय पारी के 45वें ओवर में राहुल ने चौका और छक्का जड़ा। उसके बाद दूसरी गेंद को डिफेंस किया। जिसके बाद यानसन ने राहुल की तरफ उंगली दिखाते हुए कुछ कहा, राहुल यानसन की ओर देखकर मुस्कराए और उन्हें कुछ नहीं कहा।
Credit-Google Images
भारत ने पहली पारी में 245 रन बनाए। वहीं साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 408 रन बनाए। भारत 163 रन से पिछड़ रहा था लेकिन टीम 131 रन ही बना सकी। भारत तीसरे दिन पारी 32 रन से हार गया।