बढ़ाना चाहते हैं वज़न? दूध के साथ खाएं ये चीज़ें

Author : Anshika Shukla Date : 31-12-2023

Credits : Google Images

Credit-Google Images 

दूध

दूध पोशक तत्वों में भरपूर होता है। साथ ही में इसे रोज़ाना पीने से आपकी हड्डियाँ मज़बूत होती है।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

वज़न बढ़ाएँ

दूध केवल आपकी हड्डियों को मज़बूत ही नहीं बल्कि आपका वज़न बढ़ाने में भी मदद करता है। आगे जानें कुछ ऐसी चीज़ें जिन्हें दूध के साथ पीने से आपका वज़न बढ़ता है।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

बादाम

बादाम को दूध में मिलाकर पीने से आपका वज़न बढ़ता है। बादाम ऐसा सुपरफूड है जिसमें फैट और कैलोरी पाए जाते हैं जिस चलते यह वजन बढ़ाने में कारगर साबित होता है। 

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

खजूर

खजूर में कैल्शियम, फाइबर और विटामिन सी की भी अच्छी मात्रा पायी जाती है। जो दूध के साथ खाने से आपका वज़न बढ़ाते हैं , साथ ही आपकी सेहत अच्छी रखता है।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

शहद 

दूध में रोज़ एक चम्मच शहद मिलाकर पीने से आपका वज़न बढ़ता है। 

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

अंजीर

दूध में अंजीर मिलाकर खाने पर भी वजन बढ़ता है। साथ ही अंजीर विटामिन सी, के, ए और ई. मैग्नीशियम, कैल्शियम, पौटेशियम और कॉपर का अच्छा सोर्स है।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

केला

केला वज़न बढ़ाने में बहुत किफायती होता है। रोज़ 2 केलों का दूध में मिलकर शेक बनाकर पीने से वज़न बढ़ता है।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

किशमिश 

अगर आप कैलोरी बढ़ाना चाहते हैं तो दूध में किशमिश डालकर खाएं। 

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

सुबह के नाश्ते में कभी ना खाएं ये चीज़ें

सफ़ेद लाइन