सुबह काली किशमिश खाने के हैं अनगिनत फ़ायदे

Author : Anshika Shukla Date : 1-1-2024

Credits : Google Images

Credit-Google Images 

काली किशमिश

काली किशमिश को स्वास्थ्य के लिए फ़ायदेमंद माना जाता है। ये पोषक तत्वों से भरपूर होती है। आइए जानें इसको खाने के फ़ायदे।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

छाले से राहत

काली किशमिश में एंटी बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज़ होती है। जो ओरल हेल्थ को बेहतर रखने में मदद करती हैं।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

इम्युनिटी बूस्टर

काली किशमिश में विटामिन सी और बी अच्छी मात्रा में होता है, जो आपकी इम्युनिटी पॉवर बढ़ाने में मदद करता है।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

हार्टबर्न में लाभकारी

काली किशमिश हार्टबर्न की समस्या से भी राहत दिलाती है।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

एसिडिटि में राहत

काली किशमिश में मैग्नीशियम और पोटैशियम मौजूद होता है जो एसिडिटि की समस्या से राहत पहुँचता है।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

ब्लोटिंग

काली किशमिश सिर्फ़ एसिडिटि ही नहीं बल्कि ब्लोटिंग जैसी समस्या में भी राहत प्रदान करती है। इसके सेवन से पेट में अम्लता का स्तर भी संतुलित रहता है।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

खून की मात्रा

काली किशमिश में भरपूर मात्रा में पोटैशियम और कैल्शियम मौजूद होते हैं, जो शरीर में खून की मात्रा की बढ़ता है।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

कैसे खाएँ

रात की 10 से 15 काली किशमिश को एक कटोरी पानी में भिगोकर रख दें। सुबह ख़ाली पेट इस किशमिश का सेवन करें और पानी पी लें।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

साल की शुरुआत में डेविड वार्नर में लिया वनडे क्रिकेट से संन्यास

सफ़ेद लाइन