माइग्रेन रोगी गलती से भी ना खाएँ ये चीज़ें

Author : Anshika Shukla Date : 1-1-2024

Credits : Google Images

Credit-Google Images 

माइग्रेन

आजकल के समय में माइग्रेन एक आम समस्या बन गई है। माइग्रेन एक ऐसा सर दर्द होता है जो आपके सिर के आधे हिस्सा में होता है।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

लक्षण

माइग्रेन से पीड़ित व्यक्ति को उल्टी, सिर दर्द , थकान, चक्कर जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

परहेज़

इन लोगों को माइग्रेन की समस्या होती है उन्हें कुछ चीज़ों से परहेज़ करना चाहिए।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

अधिक नमक

ज़्यादा नमक खाने से माइग्रेन की समस्या बढ़ती है। इसलिए ज़्यादा नमक का सेवन ना करें।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

चीनी

कई तरह के खाने के आइटम्स में आर्टिफिशियल चीनी का इस्तेमाल किया जाता है और ये चीनी माइग्रेन के दर्द की बढ़ा सकती है।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

कैफीन

ज़्यादा कैफीन का सेवन भी माइग्रेन के दर्द को बढ़ाती है। इसलिए अगर आपको माइग्रेन की समस्या है तो ज़्यादा चाय या कॉफी ना पिएँ।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

चॉकलेट

ज़्यादा चॉकलेट खाने से आपका माइग्रेन का दर्द बढ़ सकता है।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

अचार

अचार, मसालेदार चीज़ें भी माइग्रेन को बढ़ाती हैं।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

केएल राहुल का शानदार कार कलेक्शन

सफ़ेद लाइन