अयोध्या राम मंदिर में होंगे 18 दरवाजे लेकिन नहीं मिलेगी सबको एंट्री!

Author: Anjali Wala  Date: 03/01/2024

Credit- Google

Credit- Google

आखिरकार 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी और इसकी तैयारियां जोरों पर है।

प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां

Credit- Google

राम मंदिर में कुल 44 द्वारा होंगे और 18 दरवाजे भी होंगे लेकिन इसमें से एक ही द्वारा खास है।

44 द्वार और दरवाजे 

Credit- Google

दरअसल 14 स्वर्णजड़ित दरवाजे होंगे और यह राम मंदिर की खासियत को बयां करने के लिए काफी है।

स्वर्णजड़ित दरवाजे

Credit- Google

श्रद्धालुओं की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए एक ही प्रवेश द्वार होगा जिससे लोगों को एंट्री मिलेगी।

प्रवेश द्वार 

Credit- Google

भूतल पर लगने वाले दरवाजे लकड़ी के बने हैं जिसे हैदराबाद की कंपनी ने तैयार किया है।

लकड़ी के बने दरवाजे

Credit- Google

मिली जानकारी के मुताबिक 16 काउंटर के साथ बैग स्कैनर बना रहे हैं यहां से सुविधा केंद्र के सामने पहुंचेंगे।

बैग स्कैनर

Credit- Google

राम मंदिर तक पहुंचने के लिए तीन पथ बनाए जा रहे हैं- राम जन्मभूमि पथ, भक्ति पथ और राम पथ।

तीन पथ

Credit- Google

70.5 एकड़ में फैले विशाल मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा का खास ख्याल रखा गया है और सुविधा केंद्र भी बनाए गए हैं।

सुविधा केंद्र 

Credit- Google

वहीं प्राण प्रतिष्ठा के लिए तीन प्रतिमाएं तराशी गई है और लोग इसकी झलक देखने के लिए बेताब हैं।

तीन प्रतिमाएं