महिलाएं 30 के बाद फिट रहने के लिए जरूर करवाएं ये हेल्थ टेस्ट 

Author: Anjali Wala  Date: 03/01/2024

Credit- Google

Credit- Google

आजकल के समय में ज्यादातर महिलाएं स्ट्रेस लेकर अपनी हेल्थ को खराब कर लेती हैं और ऐसे में डिप्रेशन रिस्क को कम करने के लिए आप स्ट्रेस फ्री रहे।

स्ट्रेस फ्री रहे 

Credit- Google

खाना आपके स्वास्थ्य के लिए जरूरी है और ऐसे में जो भी खाएं हेल्दी खाएं और यह आपको लॉन्ग टाइम यंग दिखाने के लिए बेस्ट है।

हेल्दी खाएं

Credit- Google

अगर आप वर्किंग वुमन है और ज्यादातर समय कंप्यूटर की स्क्रीन पर रहती हैं तो अपने लिए आधे घंटे का समय निकाले और इसमें किसी पार्क में जाकर टहल सकती हैं।

जरूर घूमे 

Credit- Google

आजकल ज्यादातर महिलाओं में थायराइड की समस्या देखने को मिलती है और ऐसे में शुरुआत में पता नहीं चलता है इसलिए जांच जरुर करवाना चाहिए।

थायराइड टेस्ट 

Credit- Google

आजकल डायबिटीज की समस्या से हर कोई ग्रस्त है और यह तेजी से फैल भी रहा है। ऐसे में 30 की उम्र के बाद डायबिटीज का टेस्ट जरूर करवा ले।

डायबिटीज

Credit- Google

कोलेस्ट्रॉल की ज्यादा मात्रा दिल के स्वास्थ्य के लिए घातक होती है ऐसे में कोलेस्ट्रॉल टेस्ट जरूर करवाना चाहिए।

लिपिड प्रोफाइल टेस्ट

Credit- Google

इस एक टेस्ट से एनीमिया, इन्फेक्शन और ब्लड कैंसर जैसी बीमारी का पता लगाया जा सकता है और इसे करवाने से जरा भी लापरवाही ना बरतें।

कंप्लीट ब्लड काउंट टेस्ट

Credit- Google

आयरन की कमी आयरन की कमी से एनीमिया रोग हो जाता है और इससे कमजोरी, सांस लेने में तकलीफ, थकान, सर दर्द जीभ में सफेदी देखे जाते हैं।

आयरन की कमी

Credit- Google

30 की उम्र के बाद खुद को फिट और फाइन रखने के लिए रेगुलर बीपी चेकअप कर सकती हैं आप चाहे तो घर में ही बीपी मशीन खरीद कर रख लें।

रेगुलर बीपी चेकअप