इन हेल्थी ड्रिंक्स से बढ़ाएं अपने चेहरे का ग्लो

Author : Anshika Shukla Date : 04-01-2024

Credits : Google Images

Credit-Google Images 

ऐलोवेरा जूस

ऐलोवेरा आपकी स्किन के लिए बहुत अच्छा होता है। इसका जूस आपको हाइड्रेट रखता है।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

चिया सीड्स वाटर

पानी के साथ चिया सीड्स पीने से आपकी स्किन साफ़ होती है। साथ ही ये ऐजिंग को भी रोकता है।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

हल्दी और गाजर का पानी

हल्दी और गाजर का पानी एंटीऑक्सिडेंट के तरह काम करता है। ये आपकी स्किन में ग्लो लाता है।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

अमला चुकंदर का जूस

अमला और चुकंदर सेहत के लिए बहुत अच्छे होते हैं। साथ ही ये आपकी स्किन में भरपूर पोषण लाते हैं।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

गन्ने का रस

गन्ने रस का स्वादिष्ट होने के साथ आपकी स्किन के लिए भी अच्छा होता है। ये आपकी स्किन की किसी भी डैमेज से रक्षा करता है।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

ग्रीन टी

सुबह उठकर फ्री टी पीने के कई फ़ायदे हैं। ये आपके वज़न की कम करने के साथ साथ आपकी स्किन को हेल्थी बनाती है।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

योगर्ट बैरी हनी

ये हेल्थी ड्रिंक आपको मुंहासों, पिम्पल से लड़ने में मदद करती है।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

नारियल पानी

नारियल पानी को डीटॉक्स माना जाता है। इसे नियमित सुबह पीने से आपकी सेहत के साथ साथ स्किन भी अच्छी रहेगी।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

सर्दी में आलिया भट्ट की तरह ऐसे रखें स्किन का ख्याल

सफ़ेद लाइन