भारत साउथ अफ़्रीका सीरीज के बाद इस दिग्गज ने क्रिकेट को कहा अलविदा

Author : Anshika Shukla Date : 05-01-2024

Credits : Google Images

Credit-Google Images 

IND vs SA

भारत बनाम साउथ अफ़्रीका टेस्ट सीरीज में दूसरे टेस्ट में भारत ने जीत दर्ज की और सीरीज को ड्रा कर दिया।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

क्रिकेट को कहा अलविदा

मैच के बाद एक स्टार खिलाड़ी ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

डीन एल्गर

साउथ अफ़्रीका के दिग्गज खिलाड़ी डीन एल्गर ने इस मैच के बाद क्रिकेट से संन्यास ले लिया।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

पहले ही किया था ऐलान

दिग्गज खिलाड़ी डीन एल्गर ने पहले ही ऐलान किया था कि ये उनके करियर का आख़िरी इंटरनेशनल मुक़ाबला होगा।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

नहीं चला बल्ला

अपने करियर का आख़िरी मुक़ाबला खेलते हुए डीन का बल्ला नहीं चला। पहली पाती में उन्होंने 4 तो दूसरी पारी में सिर्फ़ 12 रन बनाए।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

विराट ने लगाया गले

जब एल्गर आउट हुए तो विराट ने इशारा किया कि इस विकेट को सेलिब्रेट ना करें क्योंकि यह एल्गर की आखिरी पारी थी। वहीं साथ ही विराट ने अपने जेस्चर से एल्गर को सम्मान देने की बात भी कही और गले लगाया।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

86 टेस्ट मैच खेले

इस स्टार खिलाड़ी ने साउथ अफ़्रीका के लिए 86 टेस्ट मैच खेले। इन मैचों में 153 पारियों में उन्होंने 5347 रन बनाए।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

8 वनडे मैच

डीन ने साउथ अफ़्रीका के लिए 8 वनडे मैच भी खेले। जिसमें उन्होंने 17.33 के औसत से 104 रन बनाए।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

केपटाऊन की पिच से नाखुश रोहित, उठाए सवाल

सफ़ेद लाइन