बच्चों की डाइट में ज़रूर शामिल करें ये चीज़ें

Author : Anshika Shukla Date : 05-01-2024

Credits : Google Images

Credit-Google Images 

फल

फलों में बहुत ताक़त होती है। बच्चों को हेल्थी बनाने के लिए उन्हें फल रोज़ खिलाएँ।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

दाल

दाल में प्रोटीन भरपूर मात्रा में होता है। प्रोटीन सेहत के लिए बहुत ज़रूरी है इसलिए डाल खाना भी ज़रूरी है।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

हरी सब्ज़ियाँ

हरी सब्ज़ियों में पोषक तत्व भरपूर मात्रा में होते हैं। बच्चों को पालक, मटर, बन्दगोभी का नियमित सेवन कराएँ।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

अण्डा और आलू

कमज़ोर बच्चों के लिए अंडा और आलू बेहद फ़ायदेमंद होता है। ये वज़न बढ़ाने में मदद करते हैं।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

चावल

चावल में प्रोटीन, आयरन, पोटैशियम मौजूद होते हैं। अक्सर बच्चों को चावल खाना पसंद होता है।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

केले का शेक

केले को एनर्जी का बेहतरीन सोर्स माना जाता है। इसे दूध में मिलाकर शेक बनाकर पीने से वजन बढ़ता है और ताक़त मिलती है।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

घी या मक्खन

घी और मक्खन फैट से भरपूर होते हैं। इसका सेवन बच्चों को रोज़ करना चाहिए। घी या मक्खन को रोटी पर लगाकर बच्चों को खिलाएँ।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

मलाई वाला दूध

दूध बच्चों की सेहत के लिए बहुत ज़रूरी है, ये बच्चों का वजन बढ़ाने में मदद करता है।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

भारत साउथ अफ़्रीका सीरीज के बाद इस दिग्गज ने क्रिकेट को कहा अलविदा

सफ़ेद लाइन