Author- Gaurav 05/01/2024

Image Credit- Google

कनेक्टिविटी के साथ पर्यटन को भी बढ़ावा देगा जेवर एयरपोर्ट! जानें खासियत

Credit-Google Images 

 सबसे बड़ा एयरपोर्ट 

6 रनवे के निर्माण के साथ जेवर एयरपोर्ट भारत का सबसे बड़ा और दुनिया का चौथा सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा।

White Line

Credit-Google Images 

कनेक्टिविटी 

Jewar एयरपोर्ट कनेक्टिविटी के मायने में बेहद खास है। इस एयपोर्ट को मेट्रो के साथ रैपिड रूट से जोड़ने की तैयारी भी चल रही है जिससे कनेक्टिविटी और बेहतर हो सके।

White Line

Credit-Google Images 

पर्यटन को बढ़ावा

गौतमबुद्ध नगर के जेवर में बन रहे Jewar Airport के निर्माण के बाद पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा और दिल्ली के साथ आगरा-मथुरा जैसे पर्यटन स्थल पर पहुंचना आसान हो सकेगा।  

White Line

Credit-Google Images 

 निर्माण में लागत

Jewar Airport के निर्माण में 29650 करोड़ रुपये की लागत आ रही है जिससे कि इसे भव्यता प्रदान किया जा सके। 

White Line

Credit-Google Images 

टर्मिनल 

Jewar Airport पर 4 टर्मिनल बनाए जा रहे हैं जो कि सुरक्षा के साथ तमाम आधुनिक सुविधाओं  से लैस होंगे जिससे की यात्रियों को किसी भी तरह की दिक्कत न हो।  

White Line

Credit-Google Images 

रनवे का निर्माण

जेवर एयरपोर्ट पर 6 रनवे का निर्माण किया जा रहा है और हर रनवे की लंबाई 4 किमी होने की सूचना है। 

White Line

Credit-Google Images 

Jewar Airport की क्षमता

जेवर एयरपोर्ट से सलाना करीब 7 करोड़ यात्री देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों में यात्रा कर सकेंगे। 

White Line

Credit-Google Images 

Jewar Airport का क्षेत्रफल 

जेवर हवाई अड्डे का क्षेत्रफल करीब 1334 हेक्टेयर है जिसमें 186 एयरपोर्ट स्टैंड होने की खबर है।

White Line

Credit-Google Images 

Jewar Airport की शरुआत 

जेवर एयरपोर्ट की शुरुआत वर्ष 2024 के आखिरी महीनो में की जा सकती है जिसके बाद यात्री यहां से उड़ान सेवा का लाभ ले सकेंगे। 

White Line