1350 किलोमीटर दूर से अयोध्या पंहुचा राम मंदिर ध्वज 

Author : Anshika Shukla Date : 08-01-2024

Credits : Google Images

Credit-Google Images 

राम मंदिर ध्वज

सोमवार को राम मंदिर में लगने वाला ध्वज अयोध्या पहुंच गया।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

अहमदाबाद से लाया गया

राम मंदिर पर लगने वाले धर्म ध्वज को 1350 किलोमीटर दूर अहमदाबाद से लाया गया है।  ध्वज तीन दिन का लम्बा सफर तय करके अयोध्या पंहुचा है।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

44 फ़ीट ऊँचा

इस ध्वज की ऊंचाई 44 फ़ीट है। ध्वज 161 फ़ीट ऊँचे राम मंदिर पर लहराएगा , इसका मतलब ध्वज की जमीन से ऊँचाई 205 फ़ीट होगी।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

7 महीने में तैयार हुआ ध्वज

इस ध्वज को अहमदाबाद की अंबिका इंजीनियर कंपनी ने 7 महीने में तैयार किया है।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

पीएम लगाएंगे विजय पताका

22 जनवरी को मंदिर के उद्घाटन के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दंड में विजय पताका लगाएंगे। 

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

22 जनवरी को होगा उद्घाटन

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे भव्य राम मन्दिर के उद्घाटन 22 जनवरी को होगा।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा

22 जनवरी को मन्दिर के उद्घाटन के साथ रामलला की मूर्ती की प्राण प्रतिष्ठा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होगी।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

देश-विदेश से मेहमानों को न्योता

राम मन्दिर के उद्घाटन और रामलला की  प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूरे देश से लोगों को न्योता दिया गया है। मंदिर के उद्घाटन में करीब 8000 लोग शामिल होंगे। 

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

सन 1528 से लेकर 2024 तक, जाने श्री रामजन्म भूमि का पूरा इतिहास

सफ़ेद लाइन