Author- Gaurav 08/01/2024
Image Credit- Google
Credit-Google Images
Hyundai Creta Facelift को 16 जनवरी (2024) के दिन लॉन्च किया जाएगा।
Credit-Google Images
Creta Facelift के इंटीरियर की कुछ झलक सामने आई है जिसमे ट्विन 10.25 इंच डिस्प्ले और इंफोटेनमेंट सिस्टम उपलब्ध है।
Credit-Google Images
फीचर्स के तौर पर क्रेटा के इस मॉडल में 360-डिग्री कैमरा, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और ADAS फीचर उपलब्ध हैं।
Credit-Google Images
नई Creta Facelift में LED DRL(Daytime Running Lamp) देखने को मिलेगा जो कि इसके लुक को और बेहतर बनाएगा।
Credit-Google Images
नई क्रेटा फेसलिफ्ट में सेंट्रल एसी वेंट के साथ क्लाइमेट कंट्रोल पैनल भी पेश किया गया है।
Credit-Google Images
क्रेटा का ये मॉडल 3 इंजन व 4 गियर बॉक्स ऑप्शन में उपलब्ध होगा। (1.5-litre N.A. Petrol, 1.5-litre Turbo-petrol, 1.5-litre Diesel)
Credit-Google Images
नई Creta Facelift की बुंकिंग 25000 रुपये के साथ ऑनलाइन और जीलरशिप के जरिए शुरू हो चुकी है।
Credit-Google Images
क्रेटा के इस नए मॉडल में फ्रंट और रियर प्रोफाइल में बदलाव होने की खबर है जिससे ये मॉडल पहले की तुलना में अधिक आकर्षक हो सकता है।