राम मंदिर उद्घाटन का दिन रचेगा इतिहास, जानें कौन-कौन से बनेंगे रिकॉर्ड

Author : Anshika Shukla Date : 09-01-2024

Credits : Google Images

Credit-Google Images 

इतिहासिक दिन

22 जनवरी पूरे भारतवर्ष के लिए एक इतिहासिक दिन होने वाला है। इस दिन बरसों के इंतज़ार के बाद अयोध्या में भव्य राम मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

बनेंगे कई रिकॉर्ड

इस इतिहासिक दिन में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ साथ कई रिकॉर्ड भी बनेंगे।   

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

निकलेंगी शोभा यात्रा

22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में शोभा यात्रा निकालेगी जाएगी। 

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

3 हजार कलाकार होंगे शामिल

इस शोभा यात्रा में 3 हजार कलाकार शामिल होंगे साथ ही प्रभु श्रीराम से जुड़ी मूर्तियों का प्रदर्शन भी किया जाएगा। 

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

दिग्गज कथावाचक देंगे प्रवचन

अयोध्या में देश-विदेश के कथावाचक श्रीराम पर प्रवचन करेंगे। श्री रामभद्राचार्य, चिन्मयानंद बापू, महंत राम दिनेश आचार्य, देवकी नंदन, अवधेशानंद जी जैसे दिग्गज संत प्रवचन देंगे। 

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

1111 शंखों के सामूहिक शंखवादन

इन सबके अलावा 22 जनवरी को 1111 शंखों के सामूहिक शंखवादन का विश्व रिकॉर्ड भी बनेगा।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

विराजेंगे रामलला

लम्बे वर्षों के इंतज़ार  बाद रामलाल मंदिर में विराजेंगे और मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होगी।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

8000 लोग होंगे शामिल

राम मंदिर उद्घाटन और रामलला की मूर्ती की प्राण प्रतिष्ठा  कार्यक्रम के लिए पूरे देश से  लोगों को न्योता दिया गया है।  इस इतिहासिक कार्यक्रम में लगभग 8000 लोग शामिल होंगे।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

पी एम मोदी ने  'प्राण प्रतिष्ठा' पर मंत्रियों को दी हिदायत

सफ़ेद लाइन