फिल्म अन्नपूर्णानी में भगवान राम के अपमान को लेकर नयनतारा पर हुआ एफआईआर दर्ज़ 

Author : Anshika Shukla Date : 19-12-2023

Credits : Google Images

Credit-Google Images 

नयनतारा की फिल्म

जब से नयनतारा की अन्नपूर्णानी का नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर हुआ है, तब से फिल्म को सोशल मीडिया पर से नकारात्मक समीक्षा मिल रही है। साथ ही धार्मिक संगठनों ने फिल्म में हिंदुओं के बारे में गलत चित्रण का आरोप लगाया है। 

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

एफआईआर दर्ज

 कुछ ने आरोप लगाया है कि फिल्म लव जिहाद को बढ़ावा देती है और अब फिल्म के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराइ गयी है।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

हिंदू सेवा परिषद ने कराई एफआईआर

हिंदू सेवा परिषद द्वारा फिल्म के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।  जिसमें एक्ट्रेस नयनतारा , निर्देशक नीलेश कृष्णा , निर्माता सहित सात लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई गई थी।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

ओटीटी प्लटफॉर्म से हटाई गई फिल्म

विरोध और कई शिकायतों के बाद फिल्म को ओटीटी प्लटफॉर्म से हटा दिया गया है।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

किस पर आधारित है फिल्म ?

यह फिल्म श्रीरंगम मंदिर के रसोइयों के परिवार से संबंधित एक हिंदू लड़की अन्नपूर्णानी (नयनतारा) की कहानी है, जो शेफ बनना चाहती है, जिसके लिए उसे मांसाहारी खाना बनाना पड़ता है, जो उनकी धार्मिक प्रथाओं के खिलाफ है।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

क्या है विवाद

विशेष रूप से दो दृश्यों को विवाद की जड़ बने हैं। एक दृश्य में रामायण का एक श्लोक गलत उच्चारण किया गया है जिसमें भगवान राम के मांस खाने के बारे में कुछ कहा गया है, और दूसरे दृश्य में मुख्य पात्र को बिरयानी पकाने से पहले नमाज अदा करते हुए देखा गया है।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

लव जिहाद का मुद्दा भी उछला

इतना ही नहीं फिल्म में फरहान (जय) और अन्नपूर्णानी के रिश्ते को भी लव जिहाद से जोड़ा गया है। साथ ही ये आरोप लगाया है कि फिल्म लव जिहाद को बढ़ावा देती है।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

जारी किया माफ़ी पत्र

फिल्म के सह-निर्माता ज़ी स्टूडियोज ने अब विश्व हिंदू परिषद को संबोधित धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए माफी पत्र जारी किया है।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

अब विदेश में भी गूंजेगा राम का नाम 

सफ़ेद लाइन