Author- Naaz Parveen 15/01/2024

Credit- Google Images

थायराइड में इन चीजों से करें परहेज

Credit-Google

थायराइड किसे कहते हैं

 ये दो प्रकार की होती है, हाइपरथायराइ और हाइपोथायराइड जिसमें से हाइपोथायराइड में वजन बढ़ता है और हाइपरथायराइ में वजन घटता है।

White Line

Credit-Google

परहेज की जरूरत

इस बीमारी के होने पर आप को जरूरी है कि आप अपने खाने पीने और स्वास्थ्य का ज्यादा ध्यान रखें।

White Line

Credit-Google

अनाज

आप इस बीमारी में अनाज का अधिक सेवन करें जैसे सत्तू, चावल सभी साबूत अनाज।

White Line

Credit-Google

दाल

आप को डाल फायदा देगा जिसमें से मूंग, मसूर, अरहर और चना दाल का आप को सेवन करना चाहिए।

White Line

Credit-Google

फलों का सेवन

आप केला, एवोकाडो, अनानास, नारियल, आम, शकरकंद का सेवन कर सकते हैं।

White Line

Credit-Google

सब्जियां

 परवल, लौकी, आलू, मिर्च, तोरई और करेला खा सकते हैं।

White Line

Credit-Google

इन चीजों से करें परहेज

 तेल और मसालेदार वाला भोजन, मैदा, शराब, फास्टफुड, कच्ची सब्जियां और फूलगोभी से परहेज करें।

White Line

Credit-Google

डाइट प्लान

 थायराइड के दौरान आप को अपना एक हेल्दी डाइट प्लान फॉलो करना चाहिए जिसमें आगे बताई गई चीजे होनी चाहिए। इससे आप की सेहर नहीं बिगड़ेगी।

White Line