Author: Amit Mahajan Date: 18/1/2024

Image Credit- Google

2024 में Income Tax बचाने की 10 कारगर टिप्स

Credit-Google Images 

ELSS Funds 

ELSS स्कीम 3 साल के लॉक पीरियड के साथ आती है, इनकम टैक्स के सेक्शन 80C के तहत एक वित्त वर्ष में 1.5 लाख रुपये तक का टैक्स बचाया जा सकता है

White Line

Credit-Google Images 

Sukanya Samriddhi Yojana 

ये सरकारी स्कीम लड़की के माता-पिता के लिए वरदान की तरह है, इसमें लड़की के 21 साल पूरे होने तक हर साल 1.5 लाख रुपये तक का टैक्स बचाया जा सकता है

White Line

Credit-Google Images 

National Pension System (NPS) 

ये रिटायरमेंट फोकस स्कीम है, सेक्शन 80C के तहत 1.5 लाख तक की टैक्स बचत के साथ हर साल 50000 तक योगदान किया जा सकता है

White Line

Credit-Google Images 

Senior Citizen Savings Scheme (SCSS) 

ये एक सरकारी स्कीम है, जिसमें वरिष्ठ नागरिक एक वित्तीय वर्ष में 15 लाख तक की बचत के साथ 1.5 लाख रुपये तक की टैक्स बचत भी कर सकते हैं

White Line

Credit-Google Images 

Public Provident Fund (PPF) 

पीपीएफ स्कीम उन लोगों के लिए बढ़िया है, जो रिटायरमेंट के लिए निवेश करना चाहते हैं, इसमें 1.5 लाख रुपये तक की टैक्स बचत हो सकती है

White Line

Credit-Google Images 

National Savings Certificates (NSCs) 

एनएससी एक पोस्ट ऑफिस निवेश योजना है, इसमें गारंटी के साथ सुरक्षित रिटर्न मिलता है, इसमें 1.5 लाख रुपये तक की टैक्स बचत हो सकती है

White Line

Credit-Google Images 

Equity-Oriented Mutual Funds 

इसमें अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक का सालाना निवेश करके हर वित्त वर्ष में 1.5 लाख रुपये तक की टैक्स बचत हो सकती है

White Line

Credit-Google Images 

Health Insurance 

हेल्थ इंश्योरेंस की प्रीमियम पर इनकम टैक्स के सेक्शन 80D के तहत 25000 रुपये और परिवार के लिए 50000 रुपये तक की टैक्स बचत हो सकती है

White Line

Credit-Google Images 

Home Loan 

अगर आप नए घर के लिए होम लोन ले रहे हैं तो इनकम टैक्स के सेक्शन 24 के तहत लोन पर चुकाए गए ब्याज पर 2 लाख रुपये तक की टैक्स बचत हो सकती है

White Line

Credit-Google Images 

Invest in Unit-Linked Insurance Plans

यूलिप बीमा और निवेश को जोड़ते हैं, इनकम टैक्स के सेक्शन 80C के तहत एक वित्त वर्ष में 1.5 लाख रुपये तक की टैक्स बचत हो सकती है

White Line

Credit-Google Images 

ये भी पढ़ें

White Line