राम मंदिर उद्घाटन के बीच अयोध्या में सज गया ब्रांड बाज़ार

Author : Anshika Shukla Date : 19-01-2024

Credits : Google Images

Credit-Google Images 

राम मंदिर

अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर तैयारियाँ अब अंतिम दौर पर हैं। इस ऐतिहासिक अवसर को लेकर देश में उत्सव का माहौल है।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

ब्रांड की एंट्री

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के चलते ब्रांड्स ने अपने पाँव शहर में पसारने शुरू कर दिये हैं। हालाँकि नव-निर्मित मंदिर के आसपास तो ब्रांड की एंट्री नहीं हो पाई लेकिन पुराने शहर, पुराने मंदिर, सरयू के तट पर आपको ब्रांड की झलक आपको ज़रूर दिख जाएगी।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

ब्रांड्स को होगा फ़ायदे

अयोध्या में होने वाले भव्य समारोह के चलते देश-विदेश से लोग धाम आएँगे। इसलिए कोई भी कंपनी इस समय अपनी ब्रांडिंग करके छाप ज़रूर छोड़ सकती है।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

विज्ञापन का सुनहरा मौक़ा

अयोध्या में इस समय किसी भी ब्रांड को अपना विज्ञापन करके खूब फ़ायदा मिल सकता है। साथ ही किसी भी एग्जीक्यूटिव के लिए ही ब्रांडिंग का उपयुक्त समय है।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

ऐसे हो रही ब्रांडिंग

इस समय बड़ी बड़ी कंपनियाँ अयोध्या में अपनी ब्रांडिंग करने में जुटी हैं। कोई पुराने मंदिर पर अपने बैनर लगाकर, कोई सरयू के तट पर चेजिंग रूम बनवाकर धाम में अपनी छाप छोड़ना चाहता है।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

बढ़-चढ़ कर ले रहे हिस्सा

अयोध्या में देश-विदेश से मेहमान, बड़े उद्योगपति राम मंदिर समाहरो में हिस्सा लेने आएँगे। जिसका फ़ायदा उठाते हुए बैंक से लेकर एफएमजीसी कंपनी तक ब्रांडिंग में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

राम मंदिर उद्घाटन

अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को होगा। इस समाहरो का हज़ारों लोग साक्षी बनेंगे।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

प्राण प्रतिष्ठा

22 जनवरी को राम मंदिर उद्घाटन के अलावा रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों होगी।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

10 गाने जो आपको राम की महिमा से कर देंगे ओत-प्रोत

सफ़ेद लाइन