Author- DNP Desk  28/1/2024 

Credit-Google

अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का व्रत इस तरह खोलें

Credit-Google

साबूदाना 

एनर्जी से भरे इस साबूदाने को अपने व्रत के दौरान सेवन कर सकते हैं, जो आप को ताकत देने में मदद करेगी।

White Line

Credit-Google

फल 

अगर आप भी व्रती हैं तो अपना व्रत फ्रेश केला, खजूर और बादाम को खा कर खोल सकते हैं।

White Line

Credit-Google

दूध 

व्रत के दौरान  आप के शरीर को अधिक प्रोटीन और एनर्जी की जरूरत होती है जिसके लिए आप दूध या दूध से बने दूसरे चीजों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

White Line

Credit-Google

 बादाम खाने से आप को भरपूर मात्रा में प्रोटीन प्राप्त होगा, जिससे आप का स्वस्थ भी रहेंगे।

White Line

बादाम

Credit-Google

आलू 

 व्रत खोलने के लिए आप आलू का इस्तेमाल उबाल कर या फिर सब्जी बना कर भो कर सकते हैं।

White Line

Credit-Google

मखाना

 हाई न्यूट्रेशन के साथ आप इसका भी सेवन व्रत खोलते समय कर सकते हैं।

White Line

Credit-Google

हरी सब्जियां 

व्रत के दौरान आप पालक, कद्दू, और टमाटर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

White Line

Credit-Google

चिप्स 

अगर आप कुछ स्नैक्स खाना चाहते हैं तो आप व्रत के स्पेशल बने चिप्स भी खा सकते हैं।

White Line