Author- Afsana 22/01/2024
Credit- Google
Credit-Google
आज कल काफी ऐसे लोग हैं जिनके उम्र के पेहले ही बाल सफेद होने लगे हैं।
Credit-Google
इस परेशानी को दूर करने के हम आप को कुछ ऐसे नुस्खे बताएंगे जिससे आप अपने बालों को लम्बे उम्र तक काले पाएंगी।
Credit-Google
अगर आप को अपने बालों को लंबे उम्र तक काले रखने हैं तो हेयर कलर करना छोड़ दें।
Credit-Google
बालों को काला करने के लिए आवला सबसे ज्यादा फायदेमंद होता है इसका होंम मेड शैम्पू बना कर भी यूज किया जा सकता है।
Credit-Google
प्याज का रस बालों को घना करने में भी लाभकारी होता है, इसी तरह इसका रस बालों की जड़ो में लगाने से हेयर काला भी होते हैं।
Credit-Google
अगर आप को अपने बाल तुरंत काले करने हैं वो भी बिना किसी केमिकल के तो आप चाय की पट्टी को पानी में उबाल कर उसका पानी बालों पर लगा सकती हैं।
Credit-Google
अगर आप अपने बालों की सलामती चाहती हैं तो आप अपने बालों पर तरह तरह के प्रोडक्ट्स को लगाना बिलकुल छोड़ दें।
Credit-Google
बालों को स्मूथिंग और रिमॉन्डिंग जैसे ट्रीटमेंट सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं, जिससे बाल वक्त से पहले ही सफेद होने लगते हैं।