Author- Afsana 23/01/2024
Credit- Google
Credit-Google
ठंड के मौसम में बॉडी की इम्यूनिटी कमजोर हो जाती है जिस कारण खासी और कफ जैसी परेशानी हो जाती है।
Credit-Google
ऐसे में आप को अपनी बॉडी का ध्यान रखना चाहिए और इस टी का सेवन करना चाहिए जिससे खासी जुखाम चुटकियों में गायब हो जाता है।
Credit-Google
आप को ये हेल्दी टी बनाने के लिए 3 लौंग और 4 से 5 काली मिर्च चाहिए, इन दोनो को अच्छे से पका के चाय बना लें और इसका सेवन करें।
Credit-Google
इस नायब टी को कप में निकाल कर स्वाद के मुताबिक शहद मिक्स करे इससे और जल्दी आराम मिलेगा।
Credit-Google
अगर आप को जबरदस्त खासी है तो आप चाय को पकाते समय उसमें थोड़ी अदरक भी एड कर सकते हैं।
Credit-Google
इस टी को आप दिन में दो बार पी सकते हैं, जिससे जल्द आराम मिलेगा।
Credit-Google
इस टी को अगर आप सुभा के समय पीते हैं तो इससे आप का शरीर पूरे दिन चुस्त दुरुस्त भी रहता है।
Credit-Google
इस नेचुरल चाय में आप को गलती से भी दूध का उपयोग नहीं करना है। इससे आप को और अधिक नुकसान हो सकता है।