जिम जानें में ना करें जल्दबाज़ी , जान लें सही उम्र

Author : Anshika Shukla Date : 23-01-2024

Credits : Google Images

Credit-Google Images 

जिम 

आज के युग में लाइफस्टाइल बहुत तेजी से बदल रही है।  युवा पीढ़ी में खासकर फिट और अच्छी बॉडी पाने का क्रेज दिखाई दे रहा है।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

बॉडी बनाने में जल्दी

लड़के जिम में जाकर बॉडीबिल्डिंग और सिक्स पैक एब्स बनाने में लगे रहते हैं। वहीं लड़कियां भी जीरो फिगर और स्लिम बॉडी पाने के लिए भारी वर्कआउट करती हैं।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

जानें सही उम्र

 एक्सपर्ट के अनुसार कम उम्र में जिम शुरू करना हेल्थ के लिए काफी नुकसानदायक है. आइए जानते हैं कैसे ?

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

कम उम्र में ना करें जिम

15 -16 साल की आयु के बच्चों को जिम का कर्ज़े हो गया है, लेकिन इस आयु पर जिम करना गलत है।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

 क्या है सही उम्र

18-20 साल की उम्र के बाद ही तेज वर्कआउट करने की सलाह दी जाती है।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

खेल कूद पर दें ध्यान

बचपन में शरीर का विकास होता है और हड्डियां मजबूत होती हैं। इस समय बच्चों को प्राकृतिक रूप से खेलना-कूदना चाहिए जिम नहीं।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

बच्चों को कराएं योग

अगर आप अपने बच्चे को हेल्थी रखना चाहते हैं तो आप जिम की जगह उन्हें योग करा सकते हैं।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

योग के है कई फायदे

योग करने से बॉडी ने लचीलापन आता है साथ ही आपकी सेहत भी अच्छी बनी रहती है।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

Click Here

आपको भी होता है चीटियां काटने जैसा दर्द ? तो हो सकती हैं ये बीमारियां

सफ़ेद लाइन