दूध पीने में करते हैं आनाकानी , तो कैल्शियम के खाएं ये फूड्स 

Author : Anshika Shukla Date : 24-01-2024

Credits : Google Images

Credit-Google Images 

ब्रोकली

ब्रोकली में भी भरपूर मात्रा में कैल्शियम होता है, इसे खाने से सेहत भी अच्छी रहती है।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

सोयाबीन

शाकाहारियों के लिए दूध के बाद सोयाबीन कैल्शियम का बहुत अच्छा सोर्स है।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

बादाम

अगर आप दूध नहीं पीना चाहते हैं तो रोज़ बादाम खाकर कैल्शियम की खुराक पूरी कर सकते हैं।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

चने

चने का सेवन करने से भी कैल्शियम की अच्छी डोसेज मिल सकती है। साथ ही नियमित चने खाने से आपको ताक़त भी मिलती है।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

वे प्रोटीन

अगर आपको दूध पीना पसंद नहीं हैं और आप जिम जाते हैं तो वे प्रोटीन आपके लिए कैल्शियम का अच्छा सोर्स है।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

सीड्स

कई सीड्स में कल्शियम की अच्छी मात्रा होती है। चिया सीड्स कैल्शियम का अच्छा सोर्स हैं।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

पत्तेदार सब्ज़ियाँ

हरी पत्तेदार सब्ज़ियों में कैल्शियम भरपूर मात्रा में होता है। इसमें पालक सबसे ज़्यादा फ़ायदेमंद होती है।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

सूखे मेवे

सूखे मेवों की बात करने पर अंजीर को कैल्शियम से भरपूर माना जाता है। ये भी दूध का अच्छा रिप्लेसमेंट हो सकती हैं।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

Click Here

ये हैं दुनिया की 10 सबसे पावरफुल Currencies

सफ़ेद लाइन