बढ़ती उम्र में बालों को रखना है काला, तो अपनाएं ये नेचुरल नुस्खे 

Author : Anshika Shukla Date : 26-01-2024

Credits : Google Images

Credit-Google Images 

केमिकल डाई

कई लोग अपने बालों को काला करने के लिए केमिकल वाली डाई का इस्तेमाल करते है , जो आपके बालों को बेजान बना देती है।  ऐसे में अपने बालों को काला रखने के लिए इस्तेमाल करें ये नेचुरल चीज़ें।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

करी पत्ता + नारियल तेल हेयर मास्क

विटामिन बी और बीटा-केराटिन, करी पत्ते को ऊपर से लगाने पर बालों के रोम में मेलामाइन रंगद्रव्य को बहाल करने में मदद मिलती है, साथ ही नारियल तेल बालों की सेहत बनाता है।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

काली चाय

बाल काळा करने के लिए कल चाय से सर धोएं। काली चाय में उच्च मात्रा में टैनिक एसिड होता है जो बालों को प्राकृतिक रूप से काला करने में मदद कर सकता है।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

प्याज का रस + नींबू हेयर मास्क

प्याज में एंटीऑक्सिडेंट्स और विटामिन सी होता है जो बालों को काला रखने में मदद करता है।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

भृंगराज 

"जड़ी-बूटियों के राजा" के रूप में जाना जाने वाला भृंगराज सफेद बालों से निपटने के लिए एक चमत्कारिक आयुर्वेदिक इलाज है। इसे सफेद बालों के सर्वोत्तम उपचारों में से एक माना जाता है।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

अमला 

अमला में अच्छी मात्रा में विटामिन सी होता है जो बालों को काला और उनकी सेहत बनाने में मदद करता है।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

मेहंदी

मेहँदी बालों को कलर करने का एक नेचुरल उपाए है , मेहंदी के पत्तों को पीसकर उनका पेस्ट बनाकर लगाएं।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

रोज़मेरी

रोज़मेरी  में एंटीऑक्सिडेंट्स मौजूद होते हैं जो बालों को डैमेज से बचाते हैं।  इसको मेहंदी के साथ मिलकर लगाने से बल काले होते हैं।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

महिलाओं में हैप्पी हार्मोन को बूस्ट करते हैं ये शाकाहारी फूड्स

सफ़ेद लाइन