कम उम्र में हार्ट अटैक के ये हो सकते  हैं कारण

Author : Anshika Shukla Date : 27-01-2024

Credits : Google Images

Credit-Google Images 

बच्चे हो रहे शिकार

आजकल हार्ट अटैक मानो एक आम बीमारी बन गयी है। लेकिन अब ये बीमारी केवल बढ़े लोगों ही नहीं बल्कि बच्चों को भी हो रही है। ऐसे कई केस सामने आए हैं जिसमें 10 से कम साल के बच्चों को हार्ट अटैक से मौत को गयी।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

उम्र से कनेक्शन

हार्ट अटैक का अब उम्र से कोई कनेक्शन नहीं रह गया है। देखा जा रहा है कि कम उम्र के लोगों को भी हार्ट अटैक अपना शिकार बना रहा है।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

क्या है कारण

इसका सबसे आम कारण कोरोनरी धमनी रोग है, जो तब होता है जब कोरोनरी धमनियां फैट और अन्य पदार्थों से ब्लॉक हो जाती हैं।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

दिल की बीमारी

कुछ बच्चों में जन्म से ही दिल की बीमारी होती है , जो आके चलकर हार्ट अटैक का कारण बनती है।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

हार्ट अटैक के आम कारण

इसके अलावा भागदौड़ भरी जिंदगी में हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, खराब लिपिड प्रोफाइल और बड़े हुए वजन और कोलेस्ट्रॉल की वजह से हार्ट अटैक के मामलों में तेजी आ रही है और यह कम उम्र के लोगों को भी अपना शिकार बना रहा है।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

स्ट्रेस भी बन रहा वजह

कई लोगों में हार्ट अटैक का कारण स्ट्रेस या किसी तरह का कोई तनाव भी है।  तनाव की वजह से ब्लड प्रेशर बढ़ता है जो हार्ट अटैक का कारण बनता है।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

रखें दिल का ख्याल

हार्ट अटैक से बचने के लिए आपको अपने दिल का ख़याल रखना ज़रूरी है।  जिसके लिए हमें रूटीन लाइफ में  कुछ चेंज करने की जरूरत है।  अच्छा खानपान , वर्कआउट / योग से आप अपने दिल का ख़याल रख सकते हैं।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

डॉक्टर का परामर्श

अगर आपकी उम्र 30 से ज्यादा है और आपके सीने में दर्द होता है तो डॉक्टर को ज़रूर दिखाए। साथ ही हेल्थी खाना और लाइफस्टाइल से आपन अपने आप को हार्ट अटैक से खतरे से दूर रख सकते हैं।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

कमज़ोर हाथों की पकड़ हो सकता है इन बीमारियों का संकेत

सफ़ेद लाइन