Author- Afsana 27/01/2024

Credit- Google

कोलेजन बढ़ाने के लिए इन चीजों का करें इस्तेमाल 

Credit-Google

कोलेजन

कोलेजन स्किन के लिए बेहद जरूरी होता है, इससे चेहरे से संबंधित समस्याओं को दूर किया जाता है।

White Line

Credit-Google

क्या है कोलेजन

 कोलेजन सेल्स की तरह होते हैं, ये एक खास तरह का प्रोटीन भी माना जाता है जो कि नाखूनों, हड्डियों और मांसपेशियों के लिए अच्छा होता है।

White Line

Credit-Google

कोलेजन की कमी

 कोलेजन की कमी से शरीर में कई चेंजेस देखने को मिलते हैं, जैसे चेहरे पर झुर्रियां और पिंपल्स दिखाई देने लगते हैं।

White Line

Credit-Google

इन चीजों का करें सेवन

इन सभी परेशानियों को खत्म करने के लिए आप विटामिन सी से भरी चीजों का सेवन करना जरूर है।

White Line

Credit-Google

हरी सब्जियां

 हरी पत्तेदार सब्जियों को कोलेजन का बेहतर सोर्स माना जाता है साथ ही ये खून भी बढ़ाने में मदद करता है जिससे चेहरे पर डबल चमक आती है।

White Line

Credit-Google

टमाटर

 टमाटर शरीर में कोलेजन की मात्रा को बढ़ाने में मदद करता है, इसमें विटामिन सी मौजूद होता है जो स्किन के लिए हेल्दी होता है।

White Line

Credit-Google

संतरे

 मौसमी फल संतरा और किन्नू में विटामिन सी भरपूर मात्रा में शामिल होता है जो स्किन के लिये बहतर होता है।

White Line

Credit-Google

अंडे का सफेद हिस्सा

 ग्लोइंग और चेहरे पर चमक के लिए आप अपने डाइट में अंडे को शामिल कर सकते हैं पर सिर्फ उसका सफेद पार्ट।

White Line