Author : Anshika Shukla Date : 28-01-2024
Credits : Google Images
Credit-Google Images
कमल के फूल को घर में उगाना मुश्किल है लकिन नामुमकिन है। आइये स्टेप वाइज जानें इसे उगाने का सही तरीका।
Credit-Google Images
यदि आप कमल के बीज से पौधा लगाना चाहते है, तो सबसे पहले आप ऑनलाइन के बजाय किसी अच्छे नर्सरी में जाकर कमल के बीज खरीद लें।
Credit-Google Images
फिर उस बीज के ऊपरी परत को हल्का तोड़ दे। ध्यान रखें तोड़ते समय ज्यादा बीज नहीं टूटनी चाहिए, वर्ना कमल के पौधे नहीं उगेंगे।
Credit-Google Images
अब उस तोड़े गए बीज को किसी कांच के गिलास में पानी भरकर 24 घंटे के लिए रख दें।
Credit-Google Images
हर 24 घंटे में ग्लास के पानी को बदलते रहें। 3 दिन बाद बीज से ग्रोथ होना शुरू हो जाएगी।
Credit-Google Images
15 दिन बाद बीज में जड़े निकलना शुरू हो जाएंगी , जिसके बाद आप उसे मिट्टी के गमले में लगा लें।
Credit-Google Images
कमल का फूल उगाने के लिए चिकनी मिट्टी का इस्तेमाल करें।
Credit-Google Images
एनपीके 19:19:19 फर्टिलाइजर कमल के पौधे के लिए बहुत अच्छा माना जाता है।