Author- Afsana 2/02/2024

Credit- Google

नेचुरली हीमोग्लोबिन की कमी दूर कर सकती हैं ये सब्जियां

Credit-Google

पालक

पालक एक हरी सब्जी है जिसका खून की कमी वाले लोग उपयोग कर सकते हैं, इससे बॉडी में रेड़ ब्लड सेल्स को बढ़ावा मिलता है।

White Line

Credit-Google

चुकंदर

बॉडी में हीमोग्लोबिन की कमी को पूरा करने के लिए चुकंदर बेहतरीन सब्जियों में से एक है, जिसके जूस से खून की मात्रा को बढ़ाया जा सकता है।

White Line

Credit-Google

लौकी

लौकी का जूस पीने से बॉडी में खून की मात्रा में वृद्धि होती है, इसमें पोटेशियम और आयरन के गुड़ मौजूद होते हैं।

White Line

Credit-Google

शकरकंद

शकरकंद को सर्दियों में ही खाया जाता है इसमें अधिकतर आयरन अधिक मात्रा में पाई जाती है जो शरीर में खून बढ़ने का एक बेहतर सोर्स है।

White Line

Credit-Google

कोलार्ड ग्रीन्स

कोलार्ड ग्रीन्स कैल्सियम विटामिन ए, सी आयरन प्रचूर मात्रा में शामिल होता है जिसका सेवन कर के शरीर में खून बढ़ाया जा सकता है।

White Line

Credit-Google

ब्रोकली

 ब्रोकली का सेवन लोग सिर्फ डाइट में ही करते हैं लेकिन इससे आप अपने शरीर में हीमोग्लोबिन की मात्रा भी बढ़ा सकते हैं।

White Line

Credit-Google

मटर

मटर एक मौसमी सब्जी है जिसका सर्दियों में उपयोग किया जाता है, ये आयरन का बेहतरीन स्त्रोत है जिसको खाने से शरीर से खून की कमी पूरी हो सकती है।

White Line

Credit-Google

शलजम

 खून की कमी को दूर करने के लिए शलजम का भी उपयोग किया जा सकता है।

White Line