Author- Afsana  4/02/2024

Credit- Google

कार के सफर में उल्टी से छुटकारा दिलाते हैं ये तरीकें 

Credit-Google

कार का सफर 

कार में सफर करना बेहद आरामदायक होता है लेकिन कुछ लोगों को इससे सफर करने से उल्टी की परेशानी से जूझना पड़ता है।

White Line

Credit-Google

ताजी हवा

अगर आप को भी कार में सफर करते समय उल्टी आती है तो आप को ऐसा महसूस होने से पहले ही हवा के पास बैठ जाना चाहिए, जिससे आप का मन अंदर से खराब नहीं होगा।

White Line

Credit-Google

विंडो सीट

 इस परिस्थिति में आप को विंडो की सीट का ही चुनाव करना चाहिए बीच में बैठने से बचना चाहिए।

White Line

Credit-Google

लंबे सफर को अवॉइड करें 

अगर आप को कार का सफर नहीं जमता तो आप को जरूरी है कि आप सफर की दूरी को ध्यान में रख कर ही घर से निकलें, एक समय में अधिक दूरी का सफर तय ना करें।

White Line

Credit-Google

अदरक साथ में रखें

 उल्टी को रोकने के लिए अदरक का सेवन करना एक बेहतरीन नुस्खा है, जी मचलने पर इसका सेवन किया जा सकता है।

White Line

Credit-Google

केला

कार में बैठते ही यदि आप केले का सेवन कर लेते हैं तो आप कई घंटों तक उल्टी का एहसास नहीं होगा।

White Line

Credit-Google

नींबू का रस

सफर के दौरान उल्टी रोकने में नींबू का रस भी आप की सहायता करेगा इसके साथ आप  नमक का भी सेवन कर सकते हैं।

White Line

Credit-Google

पुदीने का सेवन

कार में वोमिटिंग से बचने का ये भी एक देसी इलाज है इसके लिए आप को पुदीने की चलती या पुदीने के पत्तों का सेवन घर से निकलते समय कर सकते हैं।

White Line