Author- Afsana  5/02/2024

Credit- Google

बाल रूखे और बेजान दिखने के सबसे बड़े कारण 

Credit-Google

हेयर

लॉन्ग, शाइनिंग और फंकी बाल की सभी को चाहत होती है, लेकिन आप अनजाने में कुछ ऐसी गलतियों कर बैठते हैं जिससे इन बालों की चाहत अधूरी रह जाती है।

White Line

Credit-Google

कमियां

बालों में रुखा पन होने का भी एक कारण है जिसके चलते बालों में चमक के साथ ग्रोथ भी रुक जाती है, चलिए आज हम आप को उन गलतियों को बताते हैं।

White Line

Credit-Google

धूप

सर्दी हो या गर्मी अकसर लोग बालों को धुप में कवर कर के नहीं रखते हैं, जिससे बालों में डलनेस और ड्राईनेस बढ़ जाती है।

White Line

Credit-Google

हेयर ड्रायर

अधिकतर महिलाएं नहाने के बाद अपने बालों को हेयर ड्रायर की मदद से सूखाती हैं, लेकिन इस का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल करना बालों को बेजान बना देता है।

White Line

Credit-Google

पोषक तत्व की कमी

 हमारे शरीर की हर चीजें हेल्दी खान-पान से जुड़ी हुई होती हैं इसी तरह अगर आप पोस्टिक आहार का सेवन नहीं करती हैं तब भी आप के बालों की हालत रूखी और बेजान हो जाती है।

White Line

Credit-Google

कंडीशनर का यूज

कंडीशनर आप के बालों को नरेश करने में मदद करता है, इससे आप के बालों में चमक और सिल्क नेस भी आती है, अगर आप इसको स्किप करते हैं तो यह भी एक कारण हो सकता है।

White Line

Credit-Google

महंगे प्रोडक्ट्स

यदि आप अपने बालों में महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं जैसे स्मूथिन कराना, केराटिन आदि, इससे भी बाल डैमेज होते हैं।

White Line

Credit-Google

तेल का उपयोग ना करना

यदि आप अपने बालों में तेल नहीं लगाती हैं तो ये भी आप के बाल ड्राई होने का एक बड़ा कारण हो सकता है।

White Line

Credit-Google

click here

White Line