Author : Anshika Shukla Date : 07-02-2024
Credits : Google Images
Credit-Google Images
आज के समय में खुद को फिट रखने के लिए ज्यादातर लोग जिम जाते हैं लेकिन गयम जाते वक़्त कुछ बातों का रखें ध्यान।
Credit-Google Images
जिम जाने वालों को चेहरे पर मेकअप की मोटी लेयर लगाकर जाने से बचना चाहिए। यह हैबिट स्किन के लिए नुकसानदायक हो सकती है।
Credit-Google Images
डिओडरेंट लगाकर जिम न जाएं क्योंकि यह रोमछिद्रों को बंद कर पसीने से अवांछित तत्वों को बाहर निकलने से रोक सकता है।
Credit-Google Images
जिम जाने से पहले गैस मिश्रित ड्रिंक्स जैसे सॉफ्टड्रिंक्स, सोडा पीकर न जाएं।
Credit-Google Images
जिम जाते वक़्त अपने आप को साफ रखें ,जिम से आकर अपने कपड़ों को धोयें।
Credit-Google Images
बालों को खुला छोड़कर एक्सरसाइज कर रही हैं तो ध्यान दें कि बाल चेहरे की त्वचा से न टकराएं, वरना त्वचा सीधे बैक्टीरिया के संपर्क में आ जाएगी।
Credit-Google Images
वर्कआउट करते समय बार-बार फेस को छूना या त्वचा पर हाथ रगड़ने से त्वचा को काफी नुकसान पहुँचता है।
Credit-Google Images
वर्कआउट के दौरान अगर बाल बहुत ज्यादा कसकर बंधे हैं या जूड़ा बने हैं तो एक्सरसाइज करने में परेशानी आ सकती है।