Author- Afsana 7/02/2024
Credit- Google
Credit-Google
ये लाल फूल दिखने में बेहद खूबसूरत है जिसे कई परेशानियों का इलाज भी माना जाता है।
Credit-Google
ये फूल सिर्फ खुशबू ही नहीं महिलाओं को कई परेशानियों में राहत देने में भी मदद करता है।
Credit-Google
यदि किसी महिला को पीरियड्स रेगुलर नहीं आते हैं और आते हैं तो कम आते हैं ऐसे में वह इन फूलों की चाय बना कर पी सकती हैं।
Credit-Google
जिन महिलाओं को पीरियड्स में अधिक दर्द होता है तो वह इसकी कलियों के बीज निकाल कर सुभा खाली पेट खा सकती हैं।
Credit-Google
महिलाओं को अकसर एक उम्र के बाद इन पिंपल्स को झेलना पड़ता है, लेकिन इससे राहत पाने के लिए आप इसे पीस कर शहद के साथ पेस्ट की तरह चेहरे पर लगा सकती हैं।
Credit-Google
अगर आप के मुंह में भी इस तरह छाले निकल आय हैं तो आप इस फूल को चबा लें इससे भी राहत मिलेगी।
Credit-Google
महिलाओं की डेंड्रफ की परेशानी भी इस फूल से खत्म हो जाएगी बस इसे पीस कर कंडीशनर की तरह लगा लें।
Credit-Google
महिलाओं के फेस की झुर्रियां भी इस फूल से क्लीन की जा सकती हैं, इसके लिए आप को इन फूलों के बीज को निकाल कर लेप बना कर लगाऐं।