Author- Afsana  11/02/2024

Credit- Google

सुपरफूड्स जो शरीर से यूरिक एसिड को झट से करते हैं खत्म

Credit-Google

क्या है यूरिक एसिड?

 यूरिक एसिड शरीर में एक गंदगी की तरह होती है जो ब्लड में पाया जाता है, जब इस एसिड की मात्रा बढ़ जाती है तो इससे जोड़ों में भारी दर्द झेलना पड़ता है।

White Line

Credit-Google

हानिकारक एसिड

शरीर में ये एसिड सिर्फ दर्द तक ही सिमित नहीं रहता ये दर्द के साथ हड्डियों को कमजोर भी करता रहता है।

White Line

Credit-Google

इन फूड्स का करें सेवन

इस एसिड को शरीर में बनने से रोका जा सकता है, जिसके लिए आप को इन फूड्स का सेवन करना बेहद जरूरी है।

White Line

Credit-Google

केला

 बॉडी से यूरिक एसिड को कम करने में केला भी सहायता देगा।

White Line

Credit-Google

सेब का सिरका

सेब का सिरका अपनी डाइट में शामिल करें ये शरीर में बड़े हुए एसिड को कंट्रोल करने में मदद करता है।

White Line

Credit-Google

कॉफी

यूरिक एसिड अधिक बनने पर कॉफी का सेवन जरूर करना चाहिए इससे आप के ब्लड में शामिल इस एसिड को कम किया जा सकता है।

White Line

Credit-Google

कच्चा पपीता

आप इस परेशानी से निजात पाने के लिए कच्चे पपीते का भी सेवन कर सकते हैं।

White Line

Credit-Google

खट्टे फ्रूट्स

यूरिक एसिड की परेशानी के दौरान आप को खट्टे फलों का अधिक सेवन करना चाहिए इससे आप को आराम मिलेगा।

White Line