Author- Afsana  11/02/2024

Credit- Google

बैड कोलेस्ट्रॉल को चुटकियों में रफूचक्कर करती हैं ये सब्जियां  

Credit-Google

कोलेस्ट्रॉल

गलत खान पान के चलते शरीर के नसों में कोलेस्ट्रॉल जमने लगता है जिससे हार्ट ब्लॉक हो जाता है और हार्ट अटैक के चांस भी बढ़ जाते हैं।

White Line

Credit-Google

इन चीजों का करें सेवन

यदि आप भी कोलेस्ट्रॉल की समस्या से परेशान हैं तो आप को इन फूड्स का सेवन जरूर करना चाहिए जिससे आप के शरीर से कोलेस्ट्रॉल को कम किया जा सकता है।

White Line

Credit-Google

लहसुन की चटनी

 लहसुन इस परेशानी को आसानी से हल कर सकता है, इसके लिए आप लहसुन की चटनी बना कर या लहसुन को कच्चा भी चबा सकते हैं।

White Line

Credit-Google

मेथी का साग

शरीर से इंस्टेंटली कोलेस्ट्रॉल को खत्म करने के लिए मेथी के साग का सेवन करें या फिर कसूरी मेथी को पानी में भिगों कर किसी साग के सतह भी खाया जा सकता है।

White Line

Credit-Google

खट्टे फल 

शरीर में कोलेस्ट्रॉल की समस्या बढ़ने पर आप को खट्टे फलों का सेवन करना शुरू कर देना चाहिए इससे आप की नसों से कोलेस्ट्रॉल जल्द खत्म होगा।

White Line

Credit-Google

सहजन

 बेड कोलेस्ट्रॉल को घटाने के लिए आप को निरंतर रूप से सहजन की सब्जी और सूप का सेवन करना चाहिए।

White Line

Credit-Google

हरे मुंग की दाल

जिन मुंग में जड़ें दिखाई देने लग जाए उसका भी सेवन करने से आप के शरीर की सारी जिद्दी चर्बी को घटाया जा सकता है।

White Line

Credit-Google

बीन्स

 हरी सब्जियों में से बीन्स के सेवन से भी आप के शरीर के बढ़ते कोलेस्ट्रॉल को काम किया जा सकता है।

White Line